सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) सरधना में 28 सितंबर को होने वाले भाईचारा सम्मेलन को लेकर रालोद के पदाधिकारियों ने मीडिया से मुखातिब हुए और भाजपा पर जमकर प्रहार किए।
नगर के मोहल्ला कमरा नवाबान स्थित रालोद नेता आगा ऐनुद्दीन शाह के आवास पर भाईचारा सम्मेलन को लेकर  रालोद किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम मेहर सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि भाजपा हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है भाजपा की कथनी और करनी में अंतर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को दिल्ली की सीमाओं पर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे अन्नदाताओं का दुख दर्द दिखाई नहीं दे रहा है। सरकार अपने अड़ियल रवैया पर कायम है । उन्होंने बताया कि गन्ना बकाया भुगतान न होने के कारण किसानों के सामने बच्चों की स्कूल फीस, बिजली बिल भुगतान और अन्य घर खर्च की समस्याएं हैं। उन्होंने बताया कि देश की तरक्की का रास्ता गांव से होकर गुजरता है यदि किसान ही संपन्न नहीं होगा तो देश संपन्न नहीं हो सकता । भाजपा ने धर्म की आड़ में देश को कमजोर करने का काम किया है । देश में सबसे बड़ा नुकसान भाईचारे को पलीता लगा कर किया गया है । रालोद विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है देश सबका है सभी ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी है।
 पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल देव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल और खाद्य सामग्री की आसमान छूती कीमतों से आम आदमी परेशान है। प्रदेश सरकार ने किसानों व गरीबों से सबसे अधिक बिजली के दाम वसूले हैं। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग त्रस्त आ चुका है। रालोद सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।
उन्होंने कहा कि मुल्क की आजादी में सभी वर्गों का योगदान रहा। दुर्भाग्य कि आज देश और प्रदेश की बागडोर उन्हीं लोगों के हाथ में है, जो वफादार नहीं थे।  देश में एकता की बहाली के लिए रालोद पूरे प्रदेश में भाईचारा सम्मेलन कर रही है । इसी कड़ी में 28 सितंबर को सरधना के एम के फार्म हाउस में भाईचारा सम्मेलन किया जाएगा । इसकी सफलता के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुटता के साथ जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर आग़ा ऐनुद्दीन शाह आरिफ मिर्जा अब्दुल हफीज वसीम अल्वी महावीर सिंह स्वामी दौराला भूरा चिंदौड़ी शहजाद मिर्जा नदीम अहमद अली हसन जैद खान नईम शहजाद अब्बासी शाहिद मिर्जा फुरकान मिर्जा अरशद शहजाद इदरीसी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts