सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) गैरजनपद तबादलों की लिस्ट में शामिल सरधना इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शनिवार को थाने से रिलीव हो गए। काफी समय से उनका हापुड़ तबादला हो गया था। उनके साथ सब इंस्पेक्टर नफीस अहमद, दीवान  श्याम सिंह व पृथ्वी सिंह समेत महिला कॉन्स्टेबल विकु का भी तबादला हो गया। शनिवार को कोतवाली में एकत्र साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें शानदार विदाई दी। साथी पुलिसकर्मियों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया और गले मिलकर उन्हें नवीन तैनाती की शुभकामनाएं दी। वहीं इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने भी सभी के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। आपको बता दें कि बृजेश कुमार का सरधना कोतवाली में 4 महीने से एक सप्ताह ऊपर का कार्यकाल रहा। बृजेश कुमार मेहनत और ईमानदारी से काम करने के लिए जाने जाएंगे । इस दौरान थाना क्षेत्र में बहुत से जघन्य अपराध और वारदातें हुई, लेकिन उनके कुशल नेतृत्व के चलते पुलिस लगभग सभी वारदातों का खुलासा करने में कामयाब रही। इनमें से नानू में हुआ डबल मर्डर, मुल्हेड़ा और बपारसी में रंजिश हत्याएं, इस्लामाबाद और छुर गांव में ऑनर किलिंग, व तालिब हत्याकांड प्रमुख रहे। वहीं सरिया चोर गिरोह और ट्रैक्टर लूट का खुलासा जैसे अन्य गुडवर्क भी उनके कार्यकाल के हिस्सा बने। हालांकि दबथुआ में दिनदहाड़े हुए सुहेल हत्याकांड का खुलासा न करने की टीस इंस्पेक्टर बृजेश कुमार को हमेशा रहेगी। बृजेश कुमार के कार्यकाल को लोगों ने भरपूर तरीके से सराहा क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके कार्यकाल मे पीड़ितों को इंसाफ मिला है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके कार्यकाल में किसी से भी अवैध उगाही नहीं हुई है। ऐसा कार्यकाल उन्होंने इससे पहले नहीं देखा है। शक के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाए गए लोगों को जब वह  बेकसूर पाए जाने पर छोड़ते थे तो उससे यह जरूर पूछते थे किसी पुलिसकर्मी ने उससे कोई अवैध वसूली तो नहीं की । यदि कोई पुलिसकर्मी उससे रुपए  के लिए परेशान करें तो वह इसकी शिकायत मेरे से जरूर करें। थाना प्रभारी रहे बृजेश कुमार की यही बात लोगों  के मन को छूती थी जिसे अब वह हमेशा याद करते रहेंगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts