चौकी प्रभारी समेत तीन घायल

बुलंदशहर।एक गांव में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने आरोपी के परिजनों के साथ हमला कर दिया। इसमें चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना की सूचना होते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। मौके पर पुलिस की अन्‍य टीम भी पहुंच गई। घायल पुलिसकर्मियों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव चन्देरु में लूट मामले में फरार फुरकान की गिरफ्तारी को क्राइम ब्रांच की टीम ने जेल चौकी पुलिस टीम के साथ दबिश दी। बताया जाता है कि पुलिस टीम ने फुरकान को हिरासत में ले लिया। तभी एकत्र हुई भीड़ ने पुलिस टीम को घेर लिया। हाथापाई व लाठी डंडे से हमला कर फुरकान को छुड़ा लिया। हमले में जेल चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे।
नौ नामजद के खिलाफ मुकदामा दर्ज
पुलिस ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम दबिश के लिए गई थी। हालांकि हमला होने का कोई अंदेशा नहीं था, लेकिन एकाएक भीड़ बढ़ने और आरोपित को पकड़ने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश आ गया और लाठी-डडों व पत्‍थरो से पुलिस पर हमला किया गया। दबिश के दौरान एक हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि फुरकान व हमले में शामिल अन्य लोग फरार हो गए। चौकी प्रभारी की ओर से 9 नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts