मेरठ। जिला अस्पताल में पिछले पांच सालों से काम कर रहे आउटसोर्सिंग नर्सिंग कर्मचारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर मनमानी करते हुए अपनी नौकरी छीनने का आरोप लगाया। इसी के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले में कार्यवाही की मांग की।
दरअसल, जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग स्टाफ की भर्ती का ठेका एक निजी कंपनी के हाथ में है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे जिला अस्पताल के आउटसोर्सिंग नर्सिंग कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनकी कंपनी के ठेके का हर छह महीने बाद नवीनीकरण किया जाता है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि नवीनीकरण के बाद पहले से काम कर रहे नर्सिंग कर्मचारियों को हटा दिया जाता है और उनके स्थान पर दूसरे कर्मचारियों की भर्ती की जाती है। ऐसा सिर्फ जिला अस्पताल के अधिकारी अपनी जेब भरने के लिए करते हैं। कर्मचारियों ने बताया कि उनमें से अधिकांश ऐसे हैं जिन्हें नौकरी करते हुए पांच साल से अधिक का समय बीत चुका है। उन्होंने सवाल उठाया यदि उनके काम में कोई खोट है तो फिर जिला अस्पताल के अधिकारी पिछले पांच सालों से उनसे काम क्यों ले रहे हैं? हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने भर्ती के लिए आवेदन कराने वाली फर्म पर भी कर्मचारियों से अवैध वसूली का आरोप लगाया। इसी के साथ जिला अस्पताल में काम कर रहे थे तभी आउटसोर्सिंग नर्सिंग कर्मचारियों को स्थाई नौकरी दिए जाने की मांग की। जिसके बाद डीएम ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts