नयी दिल्ली-  झारखण्ड सरकार ने न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के  मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी  है। इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अनुशंसा की है। ज्ञात रहे कि 28 जुलाई की सुबह धनबाद में मार्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो की टक्कर से उनकी मौत का मामला सामने आया था। झारखंड पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो और उसके चालक को धर दबोचा था। मुख्यमंत्री की पहल पर मामले के त्वरित अनुसंधान और दोषियों को दबोचने के लिए एसआइटी का गठन किया गया था।
ज्ञात रहे कि न्याययाधीश उत्तम आनंद के परिजनों ने घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी। सीएम सोरेन ने इस दुखद घटना के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। उन्होंने  परिजनों से कहा था कि मामले की जांच को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। 

यूपी में गाज़ियाबाद की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  कृष्णा करुणेश उनके नजदीकी रिश्तेदार है। श्री करुणेश उनकी हत्या की खबर मिलते ही धनबाद पहुँच गए थे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts