मुंबई। टीवी के मशहूर कॉमेडी शो श्तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले हर किरदार की अलग फैन फॉलोइंग है। यहां पर सोनू के किरदार में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली भले ही अब शो छोड़ चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी लोग उन्हें सोनू के नाम से ही पुकारते हैं।
अपने फैंस से जुड़ी रहने के लिए निधि सोशल एकाउंट पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपने दिलचस्प पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में निधी अपने एक ऐसे ही पोस्ट के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं।निधि भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पिंक स्पेगिटी टॉप पहन कर एक बेहद कलरफुल और हॉट फोटोशूट करवाया है। इस फोटो में उनके मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल तक सबकुछ काफी यूनीक दिख रहा है। निधि की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं में आ गई है। इस फोटो पर जहां एक तरफ उन्हें तारीफें मिल रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ हैरान लोग ये कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं कि वो काफी बदल गई हैं। इन फोटोज पर कई फैंस टप्पू और भिड़े का नाम लेकर भी निधि के पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं। निधि इससे पहले अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद उनके ट्रांस्फॉर्मेंशन काफी चौंकाने वाले रहे हैं।निधि भानुशाली तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू सेना में शामिल थीं और जमकर शरारतें करती नजर आती थीं।
No comments:
Post a Comment