मेरठ। मुख्यचिकित्सा  अधिकारी कार्यालय  में  एमडीएसआर मैटरनल  डेट सर्विलांस एंड  रेस्पांस पर सीएमओ  डा अखिलेश मोहन एंव एसीएमओ  डा पूजा की अध्यक्षता में  एक समीक्षा  बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिसमें जिला मैटरनल हैल्थ  कसंलटेंट इलमा अजीम ने मातृ स्वास्थ्य पर विस्तृत जानकारी अधिकारियों दी। 

  समीक्षा बैठक में एचओडी एलएलआरएम , जिला महिला  अस्पताल की प्रभारी डा मनीषा अग्रवाल ,रूलर एमओआईसी ,बीपीएम ,डीसीपीएम आदि ने भाग  लिया।  जिला  मातृ स्वास्थय  परार्शदाता इलमा अजीम ने बताया अपेै्रल,  मई,जून में गर्भवती व बच्चों को जन्म  देने वाली 29महिलाओं की मौत हुई। जिसमें से 20मौत कोविड  से हुई। उन्होने बताया कि गर्भवती या  बच्चों की जन्म देने वाली महिलाओ की मौत के आंकडे को कम किया जा सकता है। उन्होने बताया  अगर गर्भकाल  से ही अगर वह स्म्पूर्ण स्वास्थ्य  पर ध्यान देगी तो मातृ  व  शिशु मृत्यूु दर भी कमी  आएगी।उन्होंने बताया देखने में यह आया  है कि  गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य  पर कम  ध्यान देती है। जिसके कारण इसका प्रभाव मॉ  व बच्चे पर पडता है।  सीएमओ डा अखिलेश मोहन ने बैठक में सभी अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिये गये ।  सभी अपने रिकार्ड को अपडेट  रखे। जिससे ऐसी महिलाओं पर ध्यान दिया जा सके। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts