- सम्मान में मिलेगी 11 हजार रुपए की राशि तथा स्मृति चिह्न
न्यूज प्रहरी संवाद

मेरठ। तेलंगाना सरकार से सम्मानित व्यंग्यकार डा. सुरेश मिश्रा ‘उरतृप्त’ को प्रतिष्ठित रवींद्रनाथ त्यागी स्मृति सम्मान के लिए चुना गया। यह सम्मान उन्हें 4 सितंबर को व्यंग्य यात्रा द्वारा हिंदी भवन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।
इसका फैसला मशहूर कथाकार, व्यंग्यकार एवं रवींद्रनाथ त्यागी शीर्ष सम्मान से सम्मानित श्रीमती सूर्यबाला की अध्यक्षता में 'व्यंग्य यात्रा' कार्यालय में रवीन्द्रनाथ त्यागी स्मृति सम्मान निर्णायक- समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णायक समिति के सदस्य सूर्यबाला, लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, डॉ. कमलकिशोर गोयनका, बलराम, डॉ. लालित्य ललित, डॉ. प्रेम जनमेजय जैसे उत्कट विद्वान मौजूद थे।
प्रबन्ध समिति के उपसचिव रणविजय राव ने बताया कि 28 जनवरी 1981 को जन्मे 40 वर्षीय डॉय सुरेश कुमार मिश्र 'उरतृप्त' को व्यंग्य के उत्कृष्ट सम्मानों में एक रवींद्रनाथ त्यागी स्मृति सोपान सम्मान के लिए चयनित करना हमारे लिए गर्व की बात है। डॉ. मिश्रा तेलंगना के व्यंग्य लेखक और कवि के रूप में विख्यात हैं। 'अशोक वाजपेयी के काव्य में आधुनिकता बोध' पर पीएच.डी हैं। उनका काव्य संकलन और व्यंग्य संकलन दोनों राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत है। उनका व्यंग्य संकलन 'एक तिनका इक्यावन आँखें' विशेष चर्चित रहा है। अनेक पुस्तकों का संपादन किया है। उनके व्यंग्य लेखन में आज के समय की विसंगतियो से मुठभेड़ करने की चुनौती दिखाई देती है।
डा. मिश्रा तेलंगाना सरकार की प्रथम, द्वितीय भाषा तथा गैरभाषी 50 से अधिक पुस्तकों में बतौर लेखक, अनुवादक, समन्वयक तथा संपादक के रूप में सेवाएँ दे चुके हैं। इनके अतिरिक्त तेलंगाना से हिंदी भाषा के लेखक के रूप में एनसीईआरटी तथा सीआईईटी में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएँ दे रहे हैं।





No comments:

Post a Comment

Popular Posts