-भाजपा ने टैक्स प्रक्रिया को आसान किया

-पिछली सरकारों में अपराधी पलते थे और अब अपराधी डरते हैं

मेरठ। भाजपा की सरकार ने कारोबार और कारोबारी को संरक्षित किया है। कारोबार करना आसान बनाया है। भ्रष्टाचार रोकने का काम किया है। विकास कार्य भाजपा की प्राथमिकता में शामिल है।

आज संवाददाताओ से बात करते हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र में जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार आयी है, देश में कारोबार करने में चलने वाले भ्रष्टाचार को रोका है। व्यापारियों का उत्पीड़न बंद किया है। जहाँ देश में 27 तरह के कर कारोबारी पर बोझ थे, जीएसटी लागू करके करों का भार समाप्त किया है। वर्तमान कर का ढांचा व्यापारियों के हित में है।
देश में विकास को प्राथमिकता मिली है। हर गांव सड़क मार्ग से जुड़ा है। हर गांव को बिजली मिली है। पहले प्रदेश के पांच जिलों को बिजली मिलती थी, अब सभी 75 जिलों को मिलती है। जहाँ पहले के प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से एक रुपया चलता है तो गांव तक पहुँचते पहुँचते 15 पैसे रह जाता है, वहीं अब मोदी और योगी के सरकार में एक रुपया चलता है तो देश और प्रदेश की जनता तक पूरा एक रुपया पहुँचता है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गई है।
मेरठ के सैन्ट्रल मार्केट में आये दिन होने वाली लूटपाट पर विनीत शारदा ने कहा कि अपराधियों के लिए योगी सरकार में कोई स्थान नहीं है। बदमाश जल्द पकडे जायेंगे। पिछली सरकारों की अपेक्षा योगी सरकार में अपराध कम हुए हैं। पुलिस अधिकारियों से बात हुई है, हर मार्किट को सुरक्षा घेरे में लिया जायेगा। सोतीगंज में चोरी के वाहनों की कटाई पर लगाम कसी जा रही है। कई गिरफ्तार हुए हैं। हमारी सरकार की इच्छाशक्ति मजबूत है, जो कहती है, वह करती है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जहाँ सपा और कांग्रेस ट्वीटर-ट्वीटर खेलते रहे, वही खुद मुख्यमंत्री ने मोर्चा संभाले रखा।
व्यापारियों के हित में काम करने के बारे में शारदा ने कहा कि एक्सिडेंटल बीमा कराया गया ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में व्यापारी को आर्थिक समस्या का सामना न करनी पड़े।
तालिबान के समर्थन में बोलने वाले सपा सांसद के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अफगानिस्तान चले जाना चाहिए। हमारे देश में आजादी के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों से तालिबानियों की बराबरी करने वाले उनके बयान पर कहा कि ऐसे संसद को पार्टी तत्काल बाहर का रास्ता दिखाये और उनकी सदस्यता समाप्त की जाय। ऐसे लोगों का स्थान भारत में नहीं है।
एक सवाल के जवाब में विनीत शारदा ने कहा कि पांचवीं बार मुझे यह जिम्मेदारी मिली है, मैं व्यापारियों के हित में जान की बाजी लगा दूंगा।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts