सर छोटूराम  इंजीनियरिंग इंस्टीटयूट में एल्मा कनेक्ट लाइव वेबिनार का आयोजन

मेरठ
।   मंगलवार को सर छोटूराम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा एल्मा कनेक्ट लाइव वेबिनार सीरीज की चतुर्थ कड़ी साफ्ट स्क्लि रिक्वायर्ड टू क्रेक जॉब इन्टरव्यूज का आयोजन किया गया।कुलपति चौ. चरण प्रो एनके तनेजा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रो. जयमाला निदेशक ने स्वागत उद्बोधन एवं श्रंखला की जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में संस्थान के पूर्व छात्रों इं0 अनुभव त्यागी , प्रिन्स चतुर्वेदी,प्रखर श्रीवास्तव ने वि़द्यार्थियों को साफ्ट स्किल के महत्व एवं आवश्यकता पर अपने विचार एवं अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि वर्तमान समय में इन्टरव्यू में सफलता पाने के लिये सिर्फ डिग्री ही काफी नही है। डिग्री व तकनीकी ज्ञान के साथ.साथ उनमें साफ्ट स्किल जैसे कम्यूनिकेशन कौशल, नेतृत्व क्षमता, समूह में कार्य करना तथा सम्बन्ध निर्माण आदि कौशल का होना भी अति आवश्यक है। यदि व्यक्ति की साफ्ट स्किल बेहतर है तो वर्क प्लेस और घर के माहौल में सकारात्मक बदलाव आता है। संस्थान की स्मृतियों से भाव विभोर होते हुए उन्होने संस्थान द्वारा वर्तमान विद्यार्थियों और शिक्षकों से जुडऩे का अवसर प्रदान करने के लिए संस्थान को हार्दिक धन्यवाद दिया। कुलपतिए प्रो एनके तनेजा, प्रति कुलपतिए प्रो, वाई विमला, संकायाध्यक्ष, प्रो हरे कृष्णा एवं कुलानुशासक प्रो. बीर पाल ने सभी की अपने आर्शीवचनों से सिंचित किया। संयोजक  विवेक मिश्रा कार्यक्रम का  संचालक सविता मित्तल,  अर्पित छाबड़ा, डा. मानव बंसल,  संदीप अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका  निभायी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts