मेरठ। खेल उपकरण के क्षेत्र में २०७ देशाों अपना लोहा मनवाने वाले विवेक कोहली अब मेडिकल क्षेत्र में अपना  लोहा मनवाने के लिये उतर गये है। इसकी शुरूआत उन्होने ब्रिटेेन मेंबने  एंटी वायरल मास्क से  से आरंभ की है। जो चार लेयर का है। फिलहल यह  अभी अजेजॉन लाइन पर मिलेगा। बाद में इसे मेडिकल स्टोर पर ऑफ लाइन आरंभ किया जाएगा।

 विक्टोरिया  पार्क स्थित अपने आवास पर मीडिया को जानकारी देते हुए विवेक कोहली इंटरप्राइजेज के निदेशक  विवेक कोहली ने बताया वर्तमान समय में कोरोना काल में मास्क  पहनना बहुत  जरूरी हो गया है।  जहा एक दिन में अस्पताल का खर्चा 15 .-20 हजार रुपये का है। वही यदि यह मास्क आप 6 महीने पहने तो 15-16 हजार का खर्चा आएगा। उन्होंने बताया कोरोना काल में उन्होंने आक्सीजन व मास्क  आदि चीजों से लोगों को जुझते हुए देखकर इस ओर काम करने का प्रयास किया । इसकी शुरूआत उन्होने ब्रिटेन की एक कंपनी से साझेदारी कर आरंभ की है। उन्होंने देश में  बिकने वाले  मास्क कोरोना से उतना बचाव नहीं कर  पा रहे है। जबकि विदेशों में बने मास्क ज्यादा कोरोना से लडने की पावर दे रहे है।  ९९ रूपये में १० पैक मास्क का चार लेयर का यह मास्क प्रो लार्वा एंटी वाइरल मास्क है जो कोरोना वाइरस को मारता है।
उन्होंने बताया  ब्रिटेन मे बनाया गया यह मास्क जिसको वैज्ञानिक डाक्टर गैरेथ केव द्वारा बनाया गया है है। इस मास्क से आपकी जान सुरक्षित रह सकती है।भारत में यह मास्क उनकी कंपनी विवेक कोहली एनटरपाइसिस द्वारा लाया गया हैं यह ब्रिटेन और भारत का साझा प्रयास है , जिससे भविष्य में दोनों कंपनियों और देशों को लाभ पहुंचेंग।कोरोना से बचने का यह एक बेह्तरीन उपाय हे। अभीं कोरोना का कोई ईलाज नहीं बना है, इसलिए यह ज़रूरी हे कि हम ख़ुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सके।। फिलहाल अमेजान  व फिलिकार्ट वेबसाईट पर आन लाइन उपलब्ध होगा।  फार्मेसी और जनरल स्टोर पर शीघ्र ही उप्लब्ध होंगी।
 खिलाडियों के  लिये  निशुल्क
उन्होने बताया खेल और खिलाडियों को भी इस कंपनी द्वारा प्रायोजित किया जायेंगा।खलाडियों को स्पोट्र्स इवेंट्स में कंपनी कुछ मास्क मुफ़्त उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा  रही है। इसके लिये कंपनी ने  हामी भर दी है। हेल्थ केयर वर्कर्स, डॉक्टर, रेलवे, हवाई जहाज,और जहाँ भी पब्लिक ज्यादा या भीड़भाड़ के इलाक़े हे वहां ख़ुद को सुरक्षित रखने का बहुत ही अच्छा तरीका हैं। इस मास्क से जान माल की रक्षा हो सकती हैं

No comments:

Post a Comment

Popular Posts