हिंदू संगठनों ने उठाई आप विधायक की गिरफ्तारी की मांग

मेरठ। गाजियाबाद के डासना में स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती के आश्रम पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी में साधु पर हुए हमले को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है। शुक्रवार को हिंदू राष्ट्र सेवा समिति ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन करते हुए सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्वामी यति नरसिंहानंद के आश्रम की सुरक्षा बढ़ाए जाने और इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक को दोषी बताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई।
संगठन के पदाधिकारी चहन सिंह बालियान के नेतृत्व में आधा दर्जन सदस्यों ने कमिश्नरी पहुंचकर मंडलायुक्त के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। चहन सिंह बालियान ने आरोप लगाया कि स्वामी यति नरसिंहानंद का सिर कलम करने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुल्लाह खान ने 51 करोड़ के इनाम का ऐलान किया था। जिसके बाद 22 सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में स्वामी जी के आश्रम पर हमला हुआ। जिसमें एक साधु घायल हो गया। चहन सिंह बालियान ने आरोप लगाया कि स्वामी यति नरसिंहानंद के आश्रम की सुरक्षा में तमाम झोल हैं। यहां तक कि उनके आश्रम में कोई भी व्यक्ति बिना रोक-टोक घूम कर आ सकता है। मगर सुरक्षा बल उससे कोई सवाल नहीं उठाते। प्रदर्शनकारियों ने आश्रम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने की मांग की। इसी के साथ आश्रम पर हुए हमले के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुल्लाह खान को जिम्मेदार बताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग उठाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में जल्द कोई कार्यवाही नहीं की गई तो हिंदू संगठन बड़ा आंदोलन चलाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts