कहा- पीट-पीटकर की गई अंकित की हत्या 

नई दिल्ली। यूपी और दिल्ली पुलिस का ईनामी गैंगस्टर अंकित गुर्जर के शव का गुरुवार दोपहर को पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। गैंगस्टर की मौत पर दो दिन बाद भी रहस्य बना हुआ है। परिवार आज भी जेल प्रशासन पर हत्या करने का आरोप लगा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मिनट पांच सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वीडियो बनाने वाला खुद को अंकित की मौत का चश्मदीद बताया है। उसने अपना नाम गौरव बताया है।

वह बता रहा है कि वह 2017 से तिहाड़ जेल की जेल नम्बर-3 में बंद है। अंकित उसका दोस्त बन गया था। उसने बताया कि वह और अंकित की चक्की नंबर-16 थी। उसके पास एक जेल का अधिकारी आया। जिसने चक्की के ऊपर से मोबाइल फोन जब्त किया। अधिकारी ने अंकित को थप्पड़ मार दिया। तभी अंकित ने भी अधिकारी को पलट कर थप्पड़ मार दिया। अधिकारी फ़ोन लेकर गुस्से में वहां से चला गया।
कुछ देर बाद अधिकारी करीब 30 तमिलनाडू पुलिस के जवानों को लेकर आया,जिन्होंने अंकित को लाठी डंडों से आधे घंटे तक पीटा। अधमरी हालत में अंकित को जेल अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर करने की बात कही, लेकिन अधिकारियों ने उसे अस्पताल में रेफर नही किया। उसके बाद उसे नही पता क्या हुआ था। इस पूरे मामले में तिहाड़ जेल डीजी संदीप गोयल ने बताया कि वीडियो में बोलने वाला कौन है, वीडियो कहां पर बनाया गया है। इन सबकी सत्यता जानने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर एम्स में अंकित के शव का पोस्टमार्टम हुआ। मजिस्ट्रेट के नही आने के कारण बयान दर्ज नही हुए हैं। बागपत में शाम को अंकित का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार का कहना है कि अंकित के शरीर के हर अंग पर लाठी डंडों के निशान थे। जिससे साफ है कि जेल प्रशासन ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की और सुबह एक योजना बनाकर सबको बताया गया।
जिसने भी शव पर पड़े निशानों को देखा है हर कोई यही बोल रहा है कि उसकी हत्या की गई है। जेल में अंकित की हत्या को लेकर कैदियों में उसी की बात हो रही है। टीवी पर भी वे अंकित की खबर देख रहे थे। अब अफवाह यह भी उड़ रही है कि उसकी हत्या के पीछे उसके दुश्मन गैंग का भी हाथ हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts