मेरठ। आज दिनांक 29 अगस्त 1947 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग पिछले कई वर्षों से इसे पर्व के रूप में मना रही हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दलित सम्मान दिवस"के रूप में मना रही हैं। इस उपलक्ष्य में  शिवाजी रोड पेट्रोल पंप से डॉक्टर बी0 आर0 अंबेडकर जी की प्रतिमा  तक "दलित स्वाभिमान यात्रा" निकाली गयी व बाबा साहेब आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यात्रा में सभी कांग्रेसजन ने बाबा साहेब के नारे लगाए व दलितों के लिए गए उनके कार्यो की मुक्त कंठ से सराहना की। बाबा साहेब ने दलितों के सामाजिक,आर्थिक, राजनैतिक व बहुमुखी विकास के लिए कार्य किया। भारत के संविधान में भारत की एकता, अखंडता व प्रगति, उन्नति  व सभी धर्मों, वर्गो आदि का प्रतिनिधित्व है। 
 यात्रा में मुख्य अतिथि योगी जाटव पश्चिम यूपी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, प्रदेश अध्यक्ष योगी जाटव,महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक,अरुण कुमार एडवोकेट, कमल जाटव,रोहन बहोत्रा अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मेरठ अनुसूचित जाति विभाग, सलीम खान, सुरेंद्र यादव फौजी, राकेश मिश्रा,चौधरी सेंसर पाल, दिलशाद, निशांक चिंडालिया, रितिक मेयक चौहान, भारत, नितिन, जॉन, दुष्यंत जाटव, मोहित नरूला, मनोज प्रधान, संगीता जाटव आदि रहे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts