मेरठ। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और मेरठ-बागपत के सहकारी बैंक चेयरमैन मनिन्दरपाल सिंह को परिवार सहित हत्या करने की धमकी मिली है। उनके मोबाइल नंबर अंजान नंबर से आई कॉल पर बदमाश ने अपने को तिहाड जेल से छूटने की बात की और कहा कि वह रिंकू दौराला का दोस्त है। चेयरमैन और उनके परिजन की हत्या करने को दो करोड़ रुपये भी वसूलने की बात बदमाश ने कही है। चेयरमैन ने प्रकरण एसएसपी और पल्लवपुरम इंस्पेक्टर को बताया है, जिसके बाद चेयरमैन और उनका परिवार भयभीत है।
मेरठ में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की रुड़की रोड स्थित एकता अपार्टमेंट निवासी सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिन्दरपाल सिंह ने बताया कि वह शनिवार रात में घर पर खाना खाने के बाद नीचे दफ्तर में बैठे कार्य कर रहे थे। इसी दौरान रात 9:06 बजे अंजान मोबाइल नंबर से कॉल आई, जिसे वह रिसीव नहीं कर सके। तुरंत दूसरी कॉल आई, जिस पर कॉलर ने चेयरमैन से कहा कि वह तिहाड़ जेल से छूटकर आया है और रिंकू दौरालियां का दोस्त है। मैने तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की हत्या करने के बदले किसी से दो करोड़ रुपये फिरौती ली है। चेयरमैन ने कॉल काट दी।
उसके बाद रात 9:29 बजे भी उसी नंबर से दो कॉल आई। जिसमें दूसरी कॉल पर बदमाश ने चेयरमैन से कहा कि अब तुम्हारी और तुम्हारे परिजनों की रविवार को हत्या करने के दो करोड़ रुपये ले लिए हैं। हत्या करना अब मेरी मजबूरी होगी। बदमाश ने यह भी कहा कि इस बात को अपने परिजनों को भी बता देना। धमकी भरी कॉल के बाद से चेयरमैन और उनका परिवार भयभीत है। एसएसपी ने अंजान मोबाइल नंबर की जांच कराकर कॉलर को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है। इंस्पेक्टर देवेश शर्मा ने बताया कि जिस नंबर से धमकी मिली है, उसकी जांच कराई जा रही है।

No comments:
Post a Comment