जालंधर।कोरोना सक्रमण काल में पर्यावरण सुरक्षा, कच्चे माल की उपलब्धता, बढ़ते दामों के मद्देनजर लघु उद्योग भारती जालंधर की बैठक की गई। बैठक में यस फाउंडेशन के इंजीनियर बलराज सेठ ने उद्योगों में ऊर्जा प्रबंधन व संतुलन विषय पर विस्तृत चर्चा की और विभिन्न उपाय सुझाए। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कारगर कदमों व सावधानियों से उद्यमी अपने उत्पाद का स्तर सुधारने के साथ साथ अपना लाभांश भी बढ़ा सकते हैं।
बैठक की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विवेक राठौर ने की। बैठक में महासचिव उत्तम चड्डा ने लघु उद्योग भारती पंजाब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों विशाल दादा (महासचिव), विक्रांत शर्मा, अवनीश परमार (उपाध्यक्ष) हरीश गुप्ता (सचिव) अनुज कपूर, अनिरुद्ध धीर (संयुक्त सचिव), बलराज सेठ (मुख्य वक्ता), कुलदीप कुमार (विशेष अतिथि) का परिचय करवाया।
प्रदेश महासचिव विशाल दादा ने कहा कि सामूहिक समस्याओं के निदान के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार में लघु उद्योग भारती सार्थक संपर्क सेतू बनेगी।पंजाब उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम उद्यमियों के सर्वपक्षीय विकास, सवंर्धन के लिए सार्थक भूमिका निभाते हुए सरकार व जनसाधारण की उम्मीदों, परिकल्पनाओ को जमीनी तौर पर पूरा करने में सार्थक भूमिका निभाएं।
बैठक में वरुण भल्ला, आशीष शर्मा, अभय गोस्वामी, हर्ष गुप्ता, हरविंदर सिंह नागी, बलविंदर सिंह, गगनदीप सिंह, संजीव गुप्ता, गगन चौधरी, विपिन धीर, संजीव भारद्वाज आदि मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment