Meerut। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर खेलनिदेशालय द्वारा एक हाथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 6 जून में टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता में एसडी सदर यंग क्लब DAV एकेडमी जूनियर यंग क्लब विजय ने कार्ड एमी एवं जाफर जूनियर की टीमों ने हिस्सा लिया फाइनल में HT सदर और जूनियर जेंट्स की टीम पहुंची मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें एक एक गोल से बराबर रहे जिस पर मैच का फैसला पेनल्टी स्ट्रोक से हुआ जिसमें एसडी सदर ने 8 _6 हराकर विजेता बनी विजेता टीमों को उप श्रम आयुक्त मुख्यालय कानपुर प्रदीप कुमार और सहायक श्रम आयुक्त घनश्याम प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जीडी बारीकी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष sinil bharla ने किया इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर के 21 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विपिन चौधरी विपिन शर्मा मनीष शर्मा पंकज यादव अनुज चौधरी राज सिंह का विशेष सहयोग रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...

No comments:
Post a Comment