हथौड़ा मारकर पत्नी की ले ली जान
फरार पति की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
विनीत वत्स
गाज़ीपुर। पत्नी की मामूली टोका-टाकी एक व्यक्ति को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी ही पत्नी की जान ले ली। गुस्से में आए आरोपी ने हथौड़ा से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोग घायल महिला को सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हत्या के आरोपी फरार पति की तलाश में दबिश दे रही है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
यह लोमहर्षक घटना करंडा थाना क्षेत्र के चांड़ीपुर गांव की है। आरोप है कि गांव के रहने वाले छोटे लाल राम ने मामूली विवाद में पत्नी भाग्यवंती देवी (50) पर हथौड़े से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब करीब ग्यारह बजे छोटेलाल राम छिन्नी-हथौड़ी से लकड़ी काट रहा था। इतने में पत्नी भाग्यवंती छोटी पुत्री के साथ बाहर निकली और छोटे लाल को धूप में लकड़ी फाड़ने से मना करने लगी। साथ ही कहा कि आज वह खाना गैस चूल्हा पर बना लेगी। बस पत्नी की इतनी सी बात छोटे लाल को इतनी नागवार गुजरी की उसने पत्नी से गाली-गलौज शुरू कर दी। बात और बढ़ी तो छोटेलाल ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से ताबड़तो़ड़ कई वार कर दिया। चोट लगते ही पत्नी लहुलुहान होकर गिर पड़ी और तड़फड़ाने लगी।
हमलावर पति छोटेलाल पत्नी को मरणासन्न छोड़ फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौरतलब है कि मृतक की चार पुत्रियां व एक पुत्र है। पुत्र दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ हुआ है। वहीं पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में लगी है।

No comments:
Post a Comment