मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 334 पर बिजौली गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दिल्ली के शाहदरा निवासी सूरज अपने दोस्त सुरेश निवासी चमन विहार गाजियाबाद के साथ शनिवार की देर रात बाइक पर बिजौली गांव में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। दोनों दिल्ली नगर निगम में नौकरी करते थे। दोनों बाइक से एनएच-334 पर बिजौली गेट के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही कार ने मोटर साईकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां पर गंभीर हालत में उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन दोनों घायलों को मोदीनगर के अस्पताल ले गए। जहां पर रविवार सुबह उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार बिजौली निवासी अजीत ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।





No comments:

Post a Comment

Popular Posts