जौनपुर। भारतीय जन नायक पार्टी जनपद कार्यकारिणी की एक बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी की मौजूदगी में राजेश मदन गुप्त राजू को आगामी विधानसभा 2022 में अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए राजेश गुप्ता ने कहा कि हमारी पार्टी कोई सताए हमें बताए, राइट टू प्रामिस जैसे मुद्दे को लाकर विपक्षियों की नींद हराम कर चुकी है। विधानसभा चुनाव में हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा। हम राष्ट्रीय अध्यक्ष के महत्वाकांक्षी एवं जनहित जैसे मुद्दे को साकार करते रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी मल्हनी मंगला पाठक ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष सतीशचंद्र शुक्ल ने तेरह अन्य लोगों को मनोनयन पत्र भी सौंपा।
No comments:
Post a Comment