मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी शानदार स्टोरी और भव्य सेट के लिए जाने जाते हैं। अब संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स के लिए 'हीरामंडी' नाम की वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं।
 'हीरामंडी' पर बात करते हुए संजय लीला भंसाली ने कहा, 'एक फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में 'हीरामंडी' एक शानदार यात्रा है। यह एक शानदार मील का पत्थर है। यह एक महाकाव्य है, जो लाहौर की वेश्याओं पर आधारित अपनी तरह की पहली सीरीज होगी। संजय आगे कहते हैं मैं इसे बनाने के लिए नर्वस भी हूं और एक्साइडटेड भी हूं। मैं नेटफ्लिक्स के साथ अपनी साझेदारी और 'हीरामंडी' को दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने के लिए काफी एक्साइडटेड हूं।'
'नेटफ्लिक्स इंडिया' की वीपी (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा, 'संजय लीला भंसाली ने सिनेमा को एक नया रूप दिया है, जो इमोशनल रूप से चार्ज की गई कहानी, शानदार सेट और हमेशा याद रहने वाले पात्रों के साथ खास तौर पर पहचाना जाता है। हम उन्हें शानदार 25 साल पूरे करने के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं। 'हीरामंडी एक ऐसी कहानी होगी जो दर्शकों को पसंद आएगी। साथ ही उन्हें अविश्वसनीय भव्यता, सुंदरता और कठोरता की दुनिया में ले जाएगी।'अब 'हीरामंडी' लेकर आ रहे हैं संजय लीला भंसाली, 7 एपिसोड के वेब शो में होगा ये सब

No comments:

Post a Comment

Popular Posts