राधा -कृष्ण   के रूप  में  नजर आये  बच्चे                           

मेरठ ।    कोरोना काल के चलते हर  त्योहार फीका फीका सा हो गया , लेकिन पर्व की भावना में कोई बदलाव नहीं आया। महामारी के चलते पिछले साल जन्माष्टमी पर्व लोगों ने अपने घरों में ही मनाया था। लेकिन इस बार कान्हा का जन्मोत्सव  मंदिरों के साथ साथ कालोनी और शहर में  जगह-जगह गली मोहल्लो में में भी मनाया गया  ।



 कही राधा कृष्ण के रूप में नन्हे बच्चे नजर आये  ,बच्चो द्वारा सजाई सुन्दर सुन्दर  झांकी । यहां तक कि इस बार कुछ  जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी  हुई । हालांकि सभी जगह कोरोना से बचाव के नियम अपनाने की बात कही जा रही थी । इस बार बच्चों ने  पिछले साल की भी कसार पूरी कर दी   किसी रूप में  राधा नजर आई तो किसी रूप में कान्हा नजर आये ।शास्त्री नगर में गोल मंदिर में इस बार जन्माष्टमी पर फूलों से मंदिर सजाने के साथ ही झांकी भी सजाई गई । कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए एक बार में सीमित संख्या में ही भक्तों को झांकी देखने का मौका मिला ।। रात्रि 12 बजे कान्हा के जन्मोत्सव के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।  दैनिक यूरेशिया समाचार पत्र के रिपोर्टर तरुण आहूजा द्वारा खींचे गए कुछ चित्र  और साथ ही एक जगह हुए कार्यक्रम में डॉ अनीता पुंडीर  कार्या  र्पुंडीर, आशुतोष पुंडीर और आयाना चिकारा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts