मेरठ।  शास्त्री नगर सेंट्रल मार्किट  में सर्राफ के साथ हुई लूट की  घटना  पहली नहीं है। इससे पहले भी यहाँ कई लूट हो चुकी  है लेकिन सेंट्रल मार्किट के चौकी इंचार्ज राजकुमार गौतम  बदमाशों को पकड़ने की बजाय मामले को दबाने का प्रयास करते है। जानकारी हुई है मंगलवार को भी सर्राफ के यहाँ लूट होने के बाद भी पुलिस की गश्ती नहीं बढ़ी और डी ब्लॉक में महिला से चेन लूट ली गई। डी ब्लॉक में महिला से एक मकान का पता पूछा और देखते ही देखते बदमाश चेन  लूटकर फरार हो गए पीड़िता चौकी पर पहुंची जहाँ राजकुमार गौतम मौजूद थे और तहरीर दी लेकिन उन्होंने कहा जांच करते है । जिसके बाद वो थाने  चली गई पीड़िता के परिवार ने लूट की घटना के फुटेज भी पुलिस को दिय। बदमाश   चेन लूटकर साफ भागता हुआ नजर आ रहा है पीड़ित का कहना है पुलिस ने लूट की घटना का मामला संगीन धाराओं में दर्ज नहीं किया। ,। आये दिन  होने वाली घटनाओ से व्यापारियों में भी आक्रोश है । व्यापारियों का कहना है कि सेंट्रल मार्केट की सुरक्षा भगवान भरोसे  है। बदमाश आते हैं और वारदात कर आसानी से भाग जाते हैं, इसके बावजूद पुलिस गंभीर नहीं है। चौकी इंचार्ज भी घटनाओ को दबाने का प्रयास करते है। कुछ दिन पहले भी एक महिला से डी ब्लॉक में ही 800 रूपये की लूट हुई थी। जिसकी तहरीर लेने की बजाये चौकी इंचार्ज ने उसे 800 रूपये देकर चलता कर दिया था। फिलहाल देखना है महिला के साथ हुई चेन लूट की घटना और राज ज्वेलर्स के यहाँ की लूट का पुलिस खुलासा कर पाती है या.....

No comments:

Post a Comment

Popular Posts