मेरठ। शास्त्री नगर मेरठ में एक भवन स्वामी ने अपना भवन राजेन्द्र नगर मेरठ निवासी को बेच दिया जिसकी रजिस्ट्री सक्षम रजिस्ट्रार  के कार्यालय में सम्पादित हुई।  अपनी सम्पूर्ण धन राशि प्राप्त करने के बाद भी विक्रेता ने क्रेता को भवन का खाली कब्जा नहीँ दिया। क्रेता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बावजूद भी विक्रेता ने क्रेता को भवन का खाली कब्जा नहीँ दिया।क्रेता ने दुखी होकर एन्टी करप्शन मूवमेंट भारत के कार्यकर्ता से शिकायत की।  क्रेता की अपील पर एन्टी करप्शन मूवमेंट भारत ने विक्रेता से सम्पर्क किया और शिकायत प्राप्त होने के तीसरे दिन भवन का खाली कब्जा क्रेता को सुपुर्द करा दिया। इस प्रक्रिया में क्रेता को एक पैसा भी अतिरिक्त खर्च नहीं करना पडा और एन्टी करप्शन मूवमेंट भारत की तिकडम से मकान भी क्रेता को मिल गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts