थाना पुलिस लूट की घटनाओं को नही कीे दर्ज,पीडितों से तहरीर लेकर थाने से भगाने के लग रहें आरोप 


जानी खुर्द । मेरठ-बागपत हाईवे मार्ग पर किठौली पट्रोल पम्प के पास अज्ञात अपाची सवार बदमाशों द्वारा बाईक सवार महिला से हथियार के बल पर कानों से कुण्डल व मेरठ-ोला मार्ग पर एक व्यकित से फोन लूट बदमाश फायरिंग  र फरार हो गये। थाना पुलिस ने लूट की दोनो घटनाओं में पीडितों से तहरीर तो ले ली लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। 

बागपत जनपद के बालैनी थाना क्ष्ोत्र निवासी रूखसार की मेरठ के कंकरख्ोडा थाना निवासी खडौली  में ससुराल हैं। रूखसार मंगलवार की शाम को अपने पति के साथ अपनी ससुराल स्ो अपने पीहर जा रही थी। रूखसार जैसे ही किठौली पट्रोल पम्प के पास पुंची पीछे से अपाची सवार तीन हथियार बंद बदमाशों ने उसके पति की बाईक में जोरदार लात मारकर गिरा दिया और हथियारों के बल पर रूखसार के कानों के कुण्डल लूट लिए गये। इसी बीच महिला के शोर मचाने पर बदमाश उसके पास से कानी में पहनी छोटी बाली आदि जेवरात व समान लूट नही सके। बदमाशों के बाद रूखसार पति के साथ थाने पुंची और घटना की लिखित तहरीर दी। लूट की सूचना पर थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चैकिंग अभियान तो चलाया लेकिन उन्हे पकडने के लिए कोई मुस्तैदी नही दिखायी गयी। वही मेरठ-ोला मार्ग पर सतवाई निवासी एक व्यकित सन्नू मेरठ से अपने गांव सतवाई जा रहा था कि पीछे से आये अपाची सवार बदमाशों ने फोन पर बात कर रहे सन्नू से फोन लूट लिया और फरार हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन थाना पुलिस ने न तो मौके पर जाना उचित नही समझा। थाना प्रभारी संजीव वर्मा पर आरोप हैं कि लूट की दोनो घटनाओं को दर्ज नही किया उल्टे पीडितों से तहरीर लेकर थाने से टरका दिया गया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts