विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

मेरठ। ज्ञान आधारित इस विश्व अर्थव्यवस्था में वही राष्ट्र आगे बढ़ पाएंगे और विश्व का नेतृत्व कर पाएंगे जो नए ज्ञान का सृजन निरंतर कर रहे हैं विश्वविद्यालय इस नए ज्ञान के सृजन में नई तकनीक के अविष्कार में नेतृत्व प्रदान करने का कार्य कर रहा है नई शिक्षा नीति 2020 जो गत वर्ष जुलाई में लागू हुई उसने हम सबको यह सुनहरा अवसर प्रदान किया है कि शिक्षा व्यवस्था में खासकर उच्च शिक्षा में जो विद्यार्थी प्रवेश ले रहे हैं उन विद्यार्थियों के लिए अपने ज्ञान संवर्धन नए और अधिक अवसर उत्पन्न हो यहां यह भी मानना है कि जो भी व्यक्ति जन्म लेता है उसमें कोई ना कोई गुण आवश्यक विद्यमान होता है यह पूरे शिक्षा के ढांचे का दायित्व बनता है कि हम उस गुण की पहचान कर उस विद्यार्थी को अवसर उपलब्ध कराएं यह बात चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा जीने 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। 

उन्होंने कहा कि आज हम पुनः स्मरण करें कि स्वाधीनता प्राप्ति में कैसे-कैसे लोगों ने लाखों लोगों ने ब्रिटिश सरकार का विरोध करते हुए जेल की यात्राएं सही हजारों लोग फांसी के तख्ते पर खुशी खुशी झूल गए यह असर है उन बलिदानी यों को स्मरण करने का और श्रद्धा पूर्वक नमन करने का यह भी आवश्यक है कि अपनी इस स्वाधीनता को अक्षुण्ण रखने के लिए वैसे तो सभी नागरिकों का बड़ा कर्तव्य है परंतु शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले का उत्तरदायित्व और बड़ा बन जाता है। छात्र अपने व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करें अपना अपने परिवार समाज मानवता के लिए काम करें इस समय हम सबके सामने नई चुनौती है इस युग में ज्ञान की चुनौती तो है ही इसके अलावा पर्यावरण नई चुनौती प्रस्तुति कर रहा है विश्व को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना सबका दायित्व बनता है इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए सभी अपना संपूर्ण योगदान प्रस्तुत करें। इससे पूर्व माननीय कुलपति जी ने विश्वविद्यालय में महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया इस दौरान प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता कुलानुशासक प्रोफेसर वीरपाल सिंह छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहानी प्रोफेसर मृदुल गुप्ता प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा प्रोफेसर रमाकांत प्रोफेसर रूपनारायण प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता प्रोफेसर योगेंद्र सिंह प्रोफेसर पीके शर्मा डॉ जमाल अहमद सिद्धकी प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts