मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में शास्त्रीनगर का दिल माने जाने वाले सेंट्रल मार्केट को एक बार फिर बदमाशों ने निशाना बनाया। मंगलवार की दोपहर ज्वैलरी शोरूम में अंगूठी खरीदने के बहाने दाखिल हुआ बदमाश ज्वैलरी शॉप से अंगूठी का पूरा डिब्बा लूट कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी और इंस्पेक्टर को व्यापारियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने घटना से जल्द खुलासे का दावा किया है।
दरअसल, सौरभ ग
र्ग का सेंट्रल मार्केट में राज ज्वेलर्स का शोरूम है। सौरभ के मुताबिक मंगलवार की दोपहर एक युवक उनके शोरूम में पहुंचा। युवक ने बताया कि वह तीन-चार दिन पहले उनके शोरूम में एक लेडीज़ अंगूठी पसंद करके गया था। जिसके बाद उसने सौरभ से अंगूठी के डिजाइन दिखाने की गुजारिश की। जिस पर सौरभ युवक को एक-एक करके अंगूठी के डिब्बे खोलकर दिखाने लगे। इसी बीच युवक ने डायमंड की अंगूठी खरीदने की इच्छा जाहिर की। जैसे ही सौरभ डायमंड की अंगूठी का डिब्बा उठाने के लिए पीछे मुड़े तो बदमाश अंगूठी का एक डिब्बा उठाकर मौके से फरार हो गया। सौरभ के शोर मचाने पर आसपास के व्यापारी इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर नौचंदी प्रेमचंद शर्मा और एसपी सिटी विनीत भटनागर भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान घटनास्थल पर पहुंचे व्यापारी नेता अजय गुप्ता और सेंट्रल मार्केट के व्यापारी नेता किशोर वाधवा सहित अन्य व्यापारियों ने पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाईं। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि थाने की पुलिस चेकिंग के नाम पर सेंट्रल मार्केट में आम नागरिकों का उत्पीड़न करती है। वहीं, बदमाश हर बार सेंट्रल मार्केट में घटना करने के बाद फरार हो जाते हैं। जबकि व्यापारी कई बार नई सड़क तिराहे पर पुलिस तैनात करने की मांग कर चुके हैं। जिस पर एसपी सिटी ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन देते हुए व्यापारियों को शांत किया। जिसके बाद एसपी सिटी ने पीड़ित व्यापारी से पूछताछ की। इसी के साथ दुकान की सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई गई। सीसीटीवी फुटेज में मुंह पर मास्क और सिर पर टोपी लगाए युवक डिब्बा लेकर फरार होता दिखाई दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि शोरूम से कुछ दूरी पर बदमाश का कोई अन्य साथी खड़ा था। जिसके साथ वाहन पर बैठकर बदमाश फरार हुआ है। पुलिस बाजार में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बदमाश एक दर्जन अंगूठियों से भरा डिब्बा लेकर फरार हुआ है। जिसमें लगभग 60 ग्राम सोने की अंगूठियां थीं। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts