Muradabad -तीर्थंकर महावीर यूनिर्सिटी कैम्पस में अमृत महोत्सव पर झंडा शान से फहराया गया। इस सुअवसर पर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने अपने उद्बोधन में 74 बरसों के दौरान देश और दुनिया में हुई बेमिसाल तरक्की पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, इंटरनेट अब तक की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण इन्वेंशन है। उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। कुलाधिपति बोले, इन वर्षों में भारतीय शिक्षा में भी अचम्भित बदलाव हुआ है। आज उच्च शिक्षित हिन्दुस्तानी युवा वैश्विक बाजार में लीड कर रहे हैं। इससे पूर्व कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और उनके पौत्र एवं एमजीबी श्री अक्षत जैन ने जैसे ही झंडा रोहण किया, कैम्पस जन-गण-मन की ध्वनि से गूंज उठा। कुलाधिपति और अमृत महोत्सव में मौजूद लोगांे ने राष्ट्रगान की समाप्ति पर भारत माता की जय के नारे लगाए। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के सुरक्षा बल ने सलामी भी दी। टीएमयू कैम्पस में टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन, सीटीएलडी के निदेशक प्रो. आरएन कृष्णिया, निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह,  फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग वर्मा आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। अमृत महोत्सव का संचालन एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में हॉस्टलर्स भी मौजूद रहे। यूनिवर्सिटी के अलावा टिमिट, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर सांइसेज, तीर्थंकर आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भी झंडारोहण कार्यक्रम हुए। टिमिट में कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह जबकि बाकी दोनांे कॉलेजों में निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने झंडा फहराया। कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर सांइसेज के अमृत महोत्सव में डॉ जीपी सिंह, डॉ आशुतोष अवस्थी, एआर श्री विशेष कुमार जबकि, तीर्थंकर आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के कार्यक्रम में डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. विनोद जैन, डॉ. अशोक लखेरा, एआर श्री दीपक मलिक आदि मौजूद रहे।  फैकल्टी ऑफ एजुकेशन में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस मौके पर निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह, प्राचार्य डॉ. रश्मि मेहरोत्रा, श्री मोहित वर्मा, नाहिद बी, डॉ. सुमित गंगवार आदि मौजूद रहे। संचालन सुमाइला ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts