दौराला में आंधी में गिरे पेड़ की चपेट में आने से युवक की मौत
मेरठ। थाना क्षेत्र के गांव बड़कली में तेज आंधी तूफान के चलते सालों पुराना पीपल का पेड़ सड़क पर गया। पेड़ की चपेट में बाइक सवार अमित और उसका बेटा विहान आ गए। विहान बाइक से कूद कर बच गया। लेकिन उसके पिता अमित की पेड़ के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। अमित अपने साडू के पिता को छोड़कर गांव बड़कली से वापस अपने बेटे के साथ आ रहा था। जब यह घटना हुई। अमित के दो बेटी और और एक बेटा है। मृतक खेती करता था और दौराला के गांव रूहासा का रहने वाला था।उसकी मौत की सूचना मिलने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक अमित के शव को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है।
No comments:
Post a Comment