आवास विकास का बाबू 15 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने दबोचा 

 मकान का कब्जा देने के नाम पर  मांग रहा  रूपये , दो माह से आवंटी काे कटा रहा था चक्कर 

 मेरठ । सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी रिश्वतखोरी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को आवास विकास के एक बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बाबू के पकड़े जाने पर विभाग में हड‍्कंप मच गया। पकडे गये बाबू के खिलाफ नौंचदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही विभाग ने बाबू के रिश्वतखोरी के मामले में विभागीय कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है। 

  जाग्रति विहार सैक्टर सात के मकान नम्बर 75/7 निवासी  जाग्रति विहार के विस्तार संख्या 11  में एक मकान निकला था। वह पिछले दो माह से मकान का कब्जा पाने के लिए आवास विकास केसंम्पत्ति विभाग के ह बाबू परमीत के चक्कर लगा रहे थे। कई बार उन्होंने चांबी व मकान का कब्जा देने के कहा तो बाबू टालमटोल कर देता था।  बाबू परमीत ने गजानंद से पैसे की डिमांड रखी । जिस पर आंवटी को बताया गया  कि 15 हजार में वह मकान की चांबी उपलब्ध करा देगा। इस पर जगानंद ने इसकी जानकारी एंटीकरप्शन टीम को दी। योजना के अनुसार  एंटी करप्शन की टीम ने जगानंद  से रूपये लेकर उसमे कैमिकल लगा कर उन्हें वापस करते हुए  बाबू से उसके कार्यालय में पैसे देने के कहा। योजना के अनुसार एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार की दोपहर बाद अपना जाल बिछा दिया। जेसे ही जगानंद ने बाबू परमी
त को 15 हजार रूपये दिये उसने रूपये सेफ की दराज में रखे दिए। तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबाेच लिया। टीम ने मौके पर बाबू के कैमिकल में हाथ धुलवाए । मौके पर ही बाबू को हिरासत में ले लिया गया। टीम ने अन्य विभागों के कर्मचारियों से  गवाह के रूप में हस्ताक्षर कराए। बाबू को पकड़ कर नौंचदी थाने में ले जाया गया। 

बाबू के पकड़े जाने पर आवास विकास में मचा हड़कंप 

 रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर आग कर आवास के में पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। विभाग के अन्य कर्मचारी वहां से खिसकते दिखाई दिए । 

इस बारे में गजानंद का कहना था कि उसका जाग्रति विहार एक्सटेंशन में एक मकान निकला था। मकान की चांबी व कब्जा लेने के लिए दो माह से बाबू के चक्कर काट रहे थे। परेशान होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा । 


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts