16 अगस्त से मिल सकेंगे अपने कैदियों से, कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य
   


लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते 16 महीनों से अपने परिजनों से मिलने के लिए तरस रहे बंदियों के लिए शासन की ओर से अच्छी खबर आई है। 16 अगस्त से जेल में बंदियों से उनके परिजन अब मुलाकात कर सकेंगे। जिसके लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। हालांकि इस दौरान कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने जेल में मुलाकात किए जाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए। जिसमें 16 अगस्त से मुलाकात शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। आपको बता दें कि महामारी के चलते पहले लॉकडाउन में 19 मार्च 2020 को प्रदेशभर की सभी जेल में मुलाकात बंद कर दी गई थी। लेकिन अब हालात सामान्य हो चले है जिसके चलते अब शासन ने मुलाकात के आदेश जारी कर दिए हैं।
मुलाकात के लिए गाइडलाइन जारी
जेल में बंद बंदियों से मुलाकात को लेकर शासन ने गाइडलाइन जारी की है। जिसमें सप्ताह में एक बार एक बंदी की उसके दो परिजनों से मुलाकात कराई जा सकेगी। मुलाकात करने आने वाले परिजन या सगे संबंधी को आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। वही मुलाकात के बाद बंदी बैरक में लौटने से पहले सैनिटाइजेशन से होकर गुजरेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts