बीते 24 घंटे में देश में 38 हजार से अधिक नए मामले

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कुछ राहत तो मिली है, लेकिन प्रतिदिन मिल रहे मामलों में ज्यादा कमी नहीं आ रही है। केरल में हालात सुधर नहीं रहे हैं। बीते 24 घंटे में पूरे देश में 38 हजार से कुछ अधिक मामले मिले हैं, जिनमें 20 हजार से ज्यादा अकेले केरल से हैं। सक्रिय मामलों में फिर वृद्धि हुई है और कुल एक्टिव केस 3.87 लाख हो गए हैं। इस दौरान 478 लोगों की मौत हुई है, जिसमें महाराष्ट्र में 158 और केरल में 114 मौतें शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार के बाद से सक्रिय मामलों में 2,446 की वृद्धि हुई है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.21 फीसद हो गए हैं, एक दिन पहले यह आंकड़ा 1.20 फीसद पर था। हालांकि, दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर तीन फीसद से नीचे बनी हुई है। मरीजों के उबरने की दर में मामूली कमी आई है, परंतु मृत्युदर पूर्ववत बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts