मेरठ। सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धाए भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। शहरभर के शिवालयों में श्रद्धालु उमड़े। सुबह से शिवालयों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। भक्ति भाव से बाबा का अभिषेक कर मंगल कामना की गई। औघडऩाथ मंदिरए बाबा मनोहर नाथ मंदिर समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का तातां लगा रहा।
ऐतिहासिक औघडऩाथ मंदिर के अलावा बिल्वेश्वर महादेव मंदिर, नगर निगम परिसर स्थित झारखंडी महादेव मंदिर, नई मंडी दिल्ली रोड स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर, न्यू मोहनपुरी दयालेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए औघडऩाथ मंदिर के तीनों मार्गों पर बेरिकेडिंग की गई। श्रद्धालुओं ने घरों में भी पूजा अर्चना की। भगवान की आरती, भोग के साथ महामृत्युंजय मंत्र, शिव तांडव स्त्रोत, शिव महापुराण का पाठ किया। शहर के कई मंदिरों से भोले बाबा की आरती भोग व शृंगार का ऑनलाइन प्रसारण किया गया। औघडऩाथ मंदिर से व्हाट्सएप गु्रप के जरिए तो वहीं दयालेश्वर मंदिर से पुजारी पंडित श्रवण झा ने अभिषेक को पूजन का फेसबुक लाइव प्रसारण किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts