मेरठ।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत ने त्योहारी सीजन में प्रदेश में लागू शनिवार व रविवार की बंदी को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे। डीएम को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग की गई की शिवरात्रि व हरियाली तीज से त्योहारी सीजन शुरू हो जाता है। उसके बाद रक्षाबंधन, श्रावण के सभी सोमवार, जन्माष्टमी, स्वतंत्रा दिवस अन्य त्योहार इसी दौरान मनाए जाते हैं। ऐसे में बाजार सातों दिन खोले जाएं। ज्ञापन में कहा गया कि यदि बाजार सातों दिन खोले जाएंगे तो भीड़ छंट जाएगी। कहा गया है कि पुरानी व्यवस्था के अनुसार साप्ताहिक छुट्टी के दिन व्यापारी अपनी दुकान बंद करने के बाद सरकारी दफ्तरों व बैंको से संबंधित अपने कार्य आसानी से निपटा लेता है, अत: उसे त्योहारों के बाद लागू कर दिया जाए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts