मेरठ। अतिक्रमण करने वालो ने छावनी क्षेत्र की जमीन में चिह्रकन के लिये सर्वे ऑफ इंडिया .१९७३ के तहत १११ बाउन्ड्री पिलर में अधिकतर पिलर का हटा कर कब्जा कर लियाहै। इस बात का खुलासा रक्षा संपदा अधिकारी बाउंड्री पिलर का किये गये निरीक्षण के दौरान हुआ है। अब अतिक्रमण करने वालो से ऐसी जमीन को कब्जा मुक्त करा कर बाउंड्री पिलर को फिर से स्थापित किया जाएगा।
रक्षा संपदा अधिकारी हरेन्द्र सिंह ने छावनी क्षेत्र की सीमाओं पर लगे बाउंड्री पिलर 48, 51 और 54 का निरीक्षण किया। इसी दौरान उन्होने पाया कि बड़ी संख्या में छावनी क्षेत्र के पिलर गायब हैं। 1973 के तहत 111 बाउंड्री पिलर थे, जिसमें 36 तो अब भी ठीक हैं। 13 क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। 19 की मरम्मत की गई है। 38 बाउन्ड्री पिलर मौके पर मौजूद नहीं हैं। पता करने यह बात सामने निकल कर आयी कि लोगों ने ऐसे पिलर का क्षत्रिग्रस्त कर अतिक्रमण कर लिया है। अब सर्वे और जांच के आधार पर उन सभी को स्थापित कराया जाएगा। डीईओ ने कहा कि सर्वे और जांच के दौरान पता चलता है कि अतिक्रमण है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानूनी कार्रवाई के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा। छावनी क्षेत्र के सभी बाउंड्री पिलर को स्थापित कराया जाएगा। इसके लिए स्टेशन कमांडर से मदद ली जाएगी ताकि डिफेन्स लैंड को सुरक्षित किया जाए।



No comments:
Post a Comment