पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर खिलाडियों को किया सम्मानित 

 


मेरठ। शांति निकेतन विद्यापीठ के प्रांगण में 75 वाँ गणतंत्र दिवस एवं पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री रहे स्व चेतन चौहान की प्रथम पुण्यतिथि मनाया गयी। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में अध्यक्ष राज्य मंत्री श्रम कल्याण परिषद सुनील भारद्वाज भराला विशिष्ट अथिति के रूप में अमरोहा नौगांव क्षेत्र से विधायक एवं धर्मपत्नी संगीता चेतन चौहान व पुत्र विनायक चेतन चौहान,  सदस्य चेतन चौहान खेल योजना श्रम कल्याण परिषद एवं राष्ट्रीय महासचिव स्पोर्टस प्रमोशन आर्गेनाइजेशन कार्यक्रम संयोजक नमन भारद्वाज, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जी.डी. बारीकी अथिति के रूप में उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर नगीन गु्रप के चेयरमैन डॉ विशाल जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता के साथ.साथ,  विद्यालय के निदेशक शाल्विक जैन, प्रधानाचार्या  विभा गुप्ता, एकेडमी निदेशक नाजिश जमाली एवं सभी शिक्षकों अभिभावकों के विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रांगण में व ऑनलाइन सभा का आयोजन कर सभी के साथ ध्वजारोहण किया व  कार्यक्रम में उपस्थित सभी अथितियों का अभिनंदन कर स्वागात किया।

इस उपलक्ष पर स्पोर्टस प्रमोशन आर्गेनाइजेशन एवं श्रम कल्याण परिषद के तत्वावधान में खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को चेतन चौहन सम्मान से सम्माननित कर खिलाड़ियों को प्रोत्सहित करने का कार्य किया गया। जिसमे आदित्य किक बॉक्सिंग, सचिन अत्या पत्या, अखिल क्रिकेट, संध्या बैडमिंटन, अंश टेंनिस बॉल क्रिकेट, नितिन बास्केटबॉल, आशीष टार्गेटबाल, तनु कुश्ती, दीक्षा कुश्ती, वंश वुशु , तनु एथेलेटिक्स आदि अन्य खेल के खिलाड़ियों को सम्माननित करने का कार्य किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय की अनुशासन समिति गठित की गयी जिसमें प्रत्येक पद के लिए साक्षात्कार लिया गया। चयनित विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराई गई तथा छात्र.छात्राओं को पद भार सौंप कर सम्मानित करने का कार्य किया गया। 

अनुशासन समिति में हेड बॉय अर्थव आर्य, हेड गर्ल अक्षरा गोयल, स्पोर्ट्स कैप्टन वेदांश, राघव, दिव्यंका, पार्थ, नंदनी, वनीत, अमय गुप्ता,सृष्टि,युग, शांभवी, रिया,आजम, नंदिनी, अंशुल पवार, अरिंजय चौधरी,मिशिका गोयल, कृष्णा गोयल, धु्रव ,सोरन,खुशी अदिति, भविष्य,अमाना आदि छात्र.छात्राएं समिति में रखे गए।सभी चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय में  प्रधानाचार्या जी ने उन्हें  बैच पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बच्चों ने भी ऑनलाइन अपनी वीडियो व फोटो कविताएं भेज कर अपने देश प्रेम के भावों को व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर व स्वतंत्रता के विभिन्न सेनानियों के रूप धारण कर एक अद्भुत वीडियो बनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर खेल सचिव अरविंद शेरवालिया, ऋतु सिंह,नेहा शर्मा ,कविता कुशवाहा, डॉ.शालिनी त्यागी, शैली तिवारी एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।विद्यालय के निदेशक डॉक्टर विशाल जैन व प्रधानाचार्या विभा गुप्ता जी ने सभी अभिभावकोंए शिक्षकों व विधायर्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts