देश में हुआ नई क्रंाति व नई उमंग का आगाज सभी अपने दायित्वो का निवर्हन निष्पक्षता व ईमानदारी से करें:- जिलाधिकारी

मेरठ ।जनपद में आज देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लासए उत्साह व गरीमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कलैक्ट्रेट शहीद स्मारक व जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी में महापुरूषों सहित सभी धर्मो और वर्गो के लोगों का योगदान रहा है इसलिए सभी को मिलकर अमर शहीदों के सपनो का भारत बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने शहीद स्मारक में अभिलेख प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश में नई क्रान्ति व नई उमंग का आगाज हुआ है। उन्होंने कहा कि संघर्षो बलिदानों से मिली आजादी की महत्ता को समझते हुए हमें निष्पक्षता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यो का निवर्हन करना चाहिए। इससे पूर्व शहीद स्मारक पहुंचकर जिलाधिकारी ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को शत.शत नमन किया व ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी गाया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्टेऊट एसके सिंह, प्रबुद्धजन गणमान्य लोग सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts