मेरठ । देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कमिश्नरी में आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने  ध्वजारोहण किया। आयुक्त ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों व अमर शहीदो को नमन करते हुये कहा कि हमारे देश ने आजादी के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्तरोत्तर वृद्धि व तरक्की की है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने दायित्वों को समझते हुये ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें और देष की तरक्की में योगदान दँे।



आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम मेरठ की धरती से ही प्रारम्भ हुआ, यह हमारे लिए गौरव की बात है। इसलिए क्रंन्तिधरा के वासियों को देश के विकास में बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होने देश हित में व देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि संघर्षो व बलिदानों से मिली की आजादी की महत्वता को ध्यान में रखकर हमें अपने देश व समाज हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढी को देश हित में आगे आकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता वाला देश भारत अन्य देशों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर कमिश्नरी के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts