मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा 75वां स्वतंत्रता दिवस ऊर्जा भवन ,विक्टोरिया पार्क, के प्रॉंगण में हर्षोल्लास से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुंए प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारीने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। 



    राष्ट्रीय पर्व की इस पावन बेला के अवसर पर ऊर्जा भवन विक्टोरिया पार्क मेरठ के प्रांगण में प्रात: 8.00 बजे प्रबंध निदेशक द्वारा राष्टीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर आईपी सिंह, निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन), एलके गुप्ता निदेशक(वित्त), राकेश कुमार निदेशक(तक.) की उपस्थिति में राष्ट्रीय गान हुआ। 



    प्रबन्ध निदेशक  ने देश के लिए अपना बलिदान देने वाले सभी देशभक्तों को श्रद्धांजर्लि अर्पित की। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि देश के विकास में बिजली का अहम योगदान है, कोरोना महामारी मे समस्त अधिकारी एवं कार्मचारियों नें दृढता एवं साहस का परिचय देते हुए दिन-रात मेहनत और नि:स्वार्थ सेवा से सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सुंचारू रूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा सकी। इस अवसर पर रस्सा कस्सी एवं क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता मे प्रबन्ध निदेशक एवं निदेशकगण की टीमो के बीच कडा मुकाबला हुआ, जिसमे प्रबन्ध निदेशक की टीम विजयी रही।
स्वंय सहायता  समूह  केा मॉडल के रूप में  विकसित किया जाएगा  
 रस्स कस्सी प्रतियोगिता के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक द्वारा विद्युंत बिलो की वसूली में स्वयं सहायता समूह मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं उमा देवी(बागपत), गीता राघव(बुलन्दशहर),जूली भारद्वाज(बुलन्दशहर),  अन्नों(रामपुर),  ब्रिजेश देवी(गाजियाबाद) एवं क्षमा शर्मा(बुलन्दशहर ) को अपने-अपने क्षेत्रों में विद्युत बिल जमा कर, अधिक राजस्व वसूली में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि स्वयं सहायता समूह को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा, स्वयं सहायता की सेवाओं के सुदढीकरण एवं विस्तार हेतु निगम प्रयासरत है। उन्होनें कहा  राजस्व वसूली में स्वयं सहायता समूह मील का पत्थर साबित होगा।    
 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पश्चिमांचल के 03 खिलाडियोंअलका तोमर, फातिमा खातून एवं गौरव श्रीवास्तव को शक्ति भवन लखनऊ मे आयोजित समारोह मे सम्मानित किया जाऐंगा।  अन्त मे क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन हुंआ जो ऊर्जा इलेवन और पीविविनिलि ऑपरेटर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पीविविनिलि ऑपरेटर ने ऊर्जा इलेवन को कडे मुकाबले में हरा कर जीत हॉसिल की। जीतने वाली टीम को प्रबंध निदेशक, द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एचके अग्रवाल महाप्रबंधक लेखा,  विजय सलूजा, मुख्य अभियन्ता, मानव संसाधन एवं प्रशासन राजीव कुमार, मुख्य अभियन्ता वा, एसबी यादव मुख्य अभियन्ता, मेरठ, क्षेत्र, मेरठ, राजेन्द्र भान सिंह अधीक्षण अभियंता, मुख्यालय, मदन पाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय), अजय कुमार, अधिशासी अभियन्त आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts