मेरठ।  रविवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर शहर में जगह.जगह युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। कॉलोनियों में बच्चों ने तिरंगा साइकिल रैली निकालकर लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया। जिला बार ,डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया । काली पलटन मंदिर परिस, क्रांति स्थल और शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धाजलि अर्पित की। 



   कचहरी स्थित जिला बार व मेरठ बार में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से  मनाया। जिसकी अध्यक्षता जिला बार के अध्यक्ष अधिवक्ता वी के  शर्मा ने की। इस मौके  सक्रेटरी मुकेश त्यागी,पूर्व सके्रटरी अरंविद शर्मा,संजीव शर्मा ,कविता शर्मा मनवीर सिंह ने अपने विचार रखे। इस दौरान देश केलिये अपनी जान गंवाने वाले  शहीदों को नमन किया गया। वही गढ़ रोड स्थित हनी गोल्फ ग्रीन कॉलोनी में बच्चों ने साइकिल रैली निकाली। अर्नबए,श्रीयांशी, आध्या, अमन, देव, गौरांग, अथर्व, रजत, शिवेन, मानवी, शिवांश, रुद्र, नक्श आदि बच्चों ने फिजा में देशभक्ति के रंग घोल दिए। 
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में युवाओं ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। आरटीओ से छात्र नेता महताब मूसा के नेतृत्व मे तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। दिल्ली रोड मेरठ मॉल से भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। जो शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। यहां शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैंट डाकघर से डाक विभाग ने क्रांति स्थल और शहीद स्मारक तक मैमोरी वॉक की। मैमोरी वॉक को प्रवर अधीक्षक डाक विजेंद्र ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डिप्टी एसपी डाक राम रतन, प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर सिटी डाकघर रतन सिंह समेत डाक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts