उप गन्ना आयुक्त ने परिक्षेत्र मेरठ की विभागीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की
नये सदस्यों का पंजीकरण 30 सितम्बर तक किया जाएगा
वेब पोर्टल पर गन्ना किसान घर बैठे ऑनलाइन घोषणा पत्र भर सकते है
मेरठ। आज उप गन्ना आयुक्त मेरठ राजेश मिश्र की अध्यक्षता में परिक्षेत्र मेरठ के समस्त जनपदों के जिला गन्ना अधिकारियों, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों, गन्ना समितियों के सचिवों के साथ विभागीय विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। उप गन्ना आयुक्त ने कहा की परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में गन्ना सर्वे के उपरान्त कृषकों के गन्ना सट्टा प्रदर्शन का ग्रामवार कार्य चल रहा है। उन्होने जानकारी दी कि परिक्षेत्र मेरठ के अन्तर्गत समस्त जनपदो में लगभग 550 सर्वे टीम ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन का कार्य कर रही है। उन्होने यह भी बताया कि सर्वे प्रदर्शन का कार्य 30 अगस्त, 2021 तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि सर्वे प्रदर्शन का प्रतिदिन औचक निरीक्षण करें। सट्टा प्रदर्शन किसी सार्वजनिक स्थल पर ही किया जाए। उप गन्ना आयुक्त ने गन्ना कृषकों से अपील की है कि सट्टा सूची प्रदर्शन में उपस्थित होकर गन्ना सर्वे/सट्टा में प्राप्त त्रुटियों यथा कुल कृषि योग्य भूमि, गन्ना क्षेत्रफल, खाता संख्या, मोबाइल नम्बर, बेसिक कोटा एवं नाम इत्यादि में किसी प्रकार की विसंगति पायी जाती है तो अपने प्रार्थना पत्र एवं अभिलेख प्रस्तुत कर अवश्य संशोधित करा लें। साथ ही जो गन्ना किसान वर्तमान सत्र में पहली बार गन्ना बोए हुए है उनसे अपेक्षा है कि 30 सितम्बर तक गन्ना समिति में निर्धारित शुल्क एवं अभिलेख जमा कर सदस्यता प्राप्त कर लें, समिति की सदस्यता ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से भी गन्ना कृषक प्राप्त कर सकते है अन्यथा पेराई सत्र प्रारंभ होने पर गन्ने की आपूर्ति की सुविधा अनुमन्य नही की जाएगी। क्योंकि सट्टा उन्ही कृषकों का किया जाएगा जो गन्ना समिति का सदस्य होगा तथा जिनके पास राजस्व अभिलेख के अनुसार कृषि योग्य भूमि हो, उसमें गन्ना फसल बोई गयी हो और अपना घोषणा पत्र ऑनलाइन भरें होंगे। उप गन्ना आयुक्त द्वारा गन्ना किसानों से यह भी अपील की गई कि किसान गन्ना विभाग के डिजिटल प्रणाली के वेब पोर्टल अथवा मोबाइल ऐप (ई.-गन्ना ऐप) का प्रयोग करें। उन्होने जिला गन्ना अधिकारियों को निरंतर गन्ना मूल्य भुगतान का अनुश्रवण करने का निर्देश दिये।



No comments:
Post a Comment