Meerut-नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल के शिक्षकों ने फुल मार्क्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में   "व्याकरण: व्यापक दृष्टिकोण"  श्रृंखला  पर आधारित वेबिनार में हिंदी व्याकरण शिक्षण के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त की। वेबीनार के  अतिथि वक्ता:* डॉ रवि प्रकाश गुप्त, प्रोफेसर एवं पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान ने शब्द,पद,पदबंधशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया  कि  पदबंध  वाक्य को स्पष्ट, सार्थक और प्रभावकारी बनाता है । साथ ही इंटरैक्टिव शिक्षण तथा धीमा और सक्रियता से सीखने वाले बच्चों को पढ़ाने के तरीकों पर आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। सत्र बेहद अभिनव और इंटरैक्टिव था, जिसमें शिक्षकों ने काफी कुछ ऐसा सीखा जिससे उनको नई सोच मिली।  इस अवसर पर नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल के सभी शाखाओं शांति निकेतन विद्यापीठ, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, जैन इंटरनेशनल स्कूल के सभी हिंदी शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts