मेरठ। जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के कासमपुर नाले में चलती कार गिर गई। बारिश की वजह से नाला और सड़क में भरा पानी का लेवल एक हो गया था। जिसका पता कार चालक को नहीं चला। जिस वजह से पुल के ऊपर नाले की टूटी ग्रिल चालक को दिखाई नहीं दी और कार नाले में गिर पड़ी। घर के बाहर खड़े लोगों ने कार को गिरता देखा तो शोर मचा दिया। भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए नाले में उतरकर कार की खिड़की खोली और उसमें सवार दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाला। साथ ही क्रेन को मंगा कर कार को बाहर खींच लिया गया।

कंकरखेड़ा के कासमपुर क्षेत्र में पहाडी बस्ती है। जहा नाले के पुल की ग्रिल काफी दिनों से टूटी हुई है। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम को सूचना देकर टूटी ग्रिल को सही करवाने की मांग की, मगर कुछ नहीं हुआ। वहीं जबरदस्त बारिश में कासमपुर नाला और सड़क में भरा पानी से एक लेबल हो गया था। इसी दौरान कार सवार दो युवक नाले से निकल रहे थे। पुल की टूटी ग्रिल को कार चालक देख नही पाया और कार नाले में जा गिरी। सूचना पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह युवकों को निकाला और फिर कार को क्रेन से खिंचवाकर बाहर किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts