मेरठ। मुंबई की ट्रेनों में सामान चोरी के मामले में पकड़े गए चोर की निशानदेही पर टीम ने लिसाड़ी गेट से सर्राफ को गिरफ्तार कर लिया। चोरी का माल भी बरामद हुआ है। इसके बाद टीम दोनों आरोपितों को लेकर लौट गई। सर्राफ को गिरफ्तार करने की खबर यहां चर्चाओं में है।
सुबह मुंबई जीआरपी की टीम लिसाड़ी गेट थाने पहुंची। उनके साथ जानी निवासी एजाज भी था, जिसे जीआरपी ने ट्रेनों में सूटकेस चोरी करने के मामले में पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया था कि सभी रूट की ट्रेन में उनका गिरोह वारदात करता है। सोने-चांदी का माल वह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी निवासी सर्राफ तौफीक को बेचता है। टीम ने तौफीक की दुकान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि कुछ दिन पहले ही एजाज के साथी ने एक लाख रुपये का माल बेचा था। टीम ने दुकान से कुछ माल भी बरामद किया है। इसके बाद टीम तौफीक और एजाज को अपने साथ लेकर लौट गई। टीम ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि वह लंबे समय से ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है।
No comments:
Post a Comment