विजेताओं को मिलेगी एक लाख की पुरस्कार राशि


मेरठ। 
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े और इसमें करियर बनाने की इच्छुक प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर,  मेरठ फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है। विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जायेगी।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये जा रहे मेरठ फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभागी दस मिनट तक लंबी शार्ट फिल्म प्रस्तुत कर सकते हैं। इनमें से स्क्रिप्ट, डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफी, एडिटर, एक्टर और एक्ट्रेस की श्रेणियों में विजेता चुने जायेंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता बनने वाले प्रतिभावानों को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
मेरठ फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिये श्री अबिनाश- 9004887132 और श्री अभिनव- 9430599732 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रोफेशनल प्रतिभागियों के लिये एंट्री फीस 500 रुपये तथा छात्रों को प्रेरित करने के लिये एंट्री फीस मात्र 200 रुपये रखी गयी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts