मेरठ। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर कमिश्नरी चौराहे स्थित महावीर पार्क में पौधारोपण किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल और पीयूष गोयल ने बताया पेड़-पौधों और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना है तो पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने बताया कि पौधारोपण के द्वारा प्रकृति को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाता है यदि हमें धरती पर स्वस्थ जीवन व्यतीत करना है तो हमें अधिक से अधिक पौधारोपण और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना होगा। धरती मां के संसाधनों का संरक्षण प्रकृति के विभिन्न घटकों जल,वायु,मिट्टी,ऊर्जा,खनिज, जीव जंतु आदि को संरक्षित करके धरती की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखा जा सकता है। एक स्वस्थ पर्यावरण एक स्थिर और उत्पादक समाज की नींव है। वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों की भलाई के लिए हम सभी को अपने प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा एवं संरक्षण करना चाहिए। इस दौरान नीम, जामुन, नींबू आंवला, अमरूद, गुलमोहर आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रिंस अग्रवाल आरके गोयल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment