वाराणसी। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल द्वारा पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित और श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. ओपी चौधरी ने महाविद्यालय तथा परमानंदपुर गांव में वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर डा. चौधरी ने कहा कि प्रकृति संरक्षण जीवन का संरक्षण है, भावी पीढ़ी के सुनहरे भविष्य का संरक्षण है। प्रकृति के संरक्षण में ही जीवन है, जंगल हैं, जल है, जीव हैं, जमीन है, जलवायु है अर्थात सम्पूर्ण कायनात है।
उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, ताकि हमारी धरती हरी भरी रहे। प्राकृतिक आपदाओं का आना और कोविड -19 जैसी महामारी कहीं न कहीं से आना प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का नतीजा है। इसलिए हमें अपने-अपने स्थान पर पौधारोपण करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts