पिछले 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा नए मामले

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना संक्रमण के अचानक आए नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। कुछ दिनों पहले यह आंकड़ा 29,000 के करीब पहुंचा था, लेकिन फिर से मामलों लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,230 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 3,15,72,344 तक पहुंच चुकी है। इसने सक्रिय मामले 4,05,155 हैं। वहीं, अब तक 3,07,43,972 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा देश में कोरोना संबंधी 4,23,217 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 45,60,33,754 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 45.55 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 51,83,180 टीके की खुराक दी गई। वहीं, 1,06,88,664 लोगों को अब तक पूर्ण टीकाकरण के साथ राज्य सूची में महाराष्ट्र शीर्ष पर है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts