कई अफ्रीकी देशों में बना महामारी की तीसरी लहर की वजह
जिनेवा (एजेंसी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया में डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है। संगठन का कहना है कि बीते तीन सप्ताह के अंदर ही अफ्रीका में संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं। संगठन के मुताबिक अब तक अफ्रीका के 16 देशों में डेल्टा वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं कई देशों में ये महामारी की तीसरी लहर की वजह बनता जा रहा है। सबसे अधिक संक्रमण की संख्या वाले पांच में से तीन देशों में इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट वायरस के अन्य वैरिएंट्स की तुलना में 60 फीसद अधिक तेजी से फैलता है। एजेंसी ने चेताया है कि डेल्टा के साथ-साथ एल्फा और बीटा भी एक बड़ी चिंता का सबब बनता जा रहा है। इनकी वजह से संक्रमण के मामलों में तेजी आती दिखाई दे रही है। डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि लगातार छह सप्ताह से इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है। अफ्रीकी देशों में बीते छह सप्ताह के अंदर करीब दो लाख मामले बढ़े हैं।
No comments:
Post a Comment