मेरठ। जिले के तमाम पेट्रोल पंपो पर लगातार घाटतौली की शिकायतों के चलते शुक्रवार को डीएम के बालाजी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी पेट्रोल पंपों की आकस्मिक चेकिंग पर निकल पड़े। अधिकारियों ने चार टीम बनाकर जिले में अलग-अलग स्थानों पर पेट्रोल पंपो पर छापे मारे। जिसके चलते पेट्रोल पंपों पर हड़कंप मचा रहा। दोपहर बाद तक प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई जारी थी।
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से डीएम के बालाजी को जिले के तमाम पेट्रोल पंपों पर घटतौली और मिलावट की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके चलते डीएम ने एडीएम सिटी अजय तिवारी के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की चार टीमों का गठन किया। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह यह चारों टीम अचानक जिले में उतर पड़ीं। चारों टीमों ने जिले में अलग-अलग स्थानों पर पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की। इस दौरान कई पेट्रोल पंपों पर मशीनों की जांच करते हुए पेट्रोल और डीजल के सैंपल भरे गए। प्रशासनिक और आपूर्ति विभाग की टीमों को देख अधिकांश पेट्रोल पंप के कर्मचारियों में खलबली मची रही। एडीएम सिटी अजय तिवारी ने बताया कि फिलहाल किसी पेट्रोल पंप पर कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। दोपहर बाद तक टीम की कार्रवाई जारी थी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts